गुमथलागढ़ू में युवाओं के लिए सांसद जिंदल ने भेजी क्रिकेट किट
पिहोवा (निस)
सांसद नवीन जिंदल ने युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई हुई हैं। इस पहल के अंतर्गत गांव गुमथलागढ़ू में खिलाड़ियों के लिए सांसद की ओर से हलका इंचार्ज जीतराम के जरिए क्रिकेट किट भेजी गई। सांसद नवीन जिन्दल का आभार व्यक्त करते हुए टीम कैप्टन प्रिंस कंबोज ने कहा कि सांसद नवीन जिन्दल खेलों के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढऩे के लिए सहयोग कर रहे हैं और भविष्य में भी संसदीय क्षेत्र के खिलाड़ियों को हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार हैं। कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में खिलाड़ियों को खेल संबंधी सुविधाएं व युवाओं के लिए जिम की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि सांसद नवीन जिन्दल समय-समय पर खिलाड़ियों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानकर समाधान की दिशा में आवश्यक कदम उठा रहे हैं। सांसद नवीन जिन्दल की यह पहल युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता और उत्साह बढ़ाने की दिशा में प्रेरणास्रोत बन रही है।