‘सांसद जिन्दल समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रयासरत’
कैथल (हप्र) :
गीता भवन में निर्माण कार्यों और अन्य सामाजिक गतिविधियों को पूरा करने के लिए सांसद नवीन जिन्दल द्वारा निजी कोष से 11 लाख रुपये का दान दिया गया है। सांसद के कैथल कार्यालय प्रभारी शंकर गोयल द्वारा गीता भवन समिति के प्रधान कैलाश भगत और अन्य सदस्यों को दान राशि का चेक प्रदान किया गया। पिछले दिनों कैलाश भगत के साथ गीता भवन समिति के सदस्यों ने सांसद नवीन जिन्दल से मिलकर गीता भवन में मंदिर और अस्पताल के लिए चल रहे निर्माण कार्यों के बारे जानकारी दी थी। सांसद नवीन जिन्दल ने गीता भवन में निर्माण कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए लिए उपरोक्त दानराशि भेजी है। इस अवसर पर गीता भवन समिति के प्रधान कैलाश भगत ने कहा कि सांसद नवीन जिन्दल समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रयासरत हैं। उनका प्रयास है कि किसी भी नागरिक को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर महासचिव सुभाष नारंग, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र खुराना, कृष्ण नारंग, रजत थरेजा, राजकुमार मुखीजा, ब्रह्म खुराना, प्रदीप शर्मा, नरेन्द्र निझावन, वीके चावला, मनोज दुआ, सुषम कपूर, संजीव थरेजा, राकेश मल्होत्रा, भवन समिति के सदस्य और कैथल के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।