मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सांसद ने शाहाबाद में सैनिक चौक की शुरुआत को दी हरी झंडी

शाहाबाद बराड़ा रोड पर मंडी मोड़ पर नगरपालिका सैनिक चौक, जिसे एयरफोर्स चौक का नाम भी दिया जा रहा है, विकसित करेगी। भाजपा के शीर्ष नेता एवं समाजसेवी और शाहाबाद में संगठन एवं जनता के समस्त कार्यों की निगरानी व...
शाहाबाद मारकंडा में सांसद नवीन जिंदल को सम्मानित करते सेवानिवृत्त अधिकारी। -निस
Advertisement

शाहाबाद बराड़ा रोड पर मंडी मोड़ पर नगरपालिका सैनिक चौक, जिसे एयरफोर्स चौक का नाम भी दिया जा रहा है, विकसित करेगी। भाजपा के शीर्ष नेता एवं समाजसेवी और शाहाबाद में संगठन एवं जनता के समस्त कार्यों की निगरानी व संभाल कर रहे सुभाष कलसाना ने बताया कि इस चौक पर 18 लाख रुपये खर्च आने का अनुमान है और यह 6 मास के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा।

कलसाना ने बताया कि भाजपा सांसद व उद्योगपति तथा सर्वप्रिय राष्ट्रभक्त समाजसेवी नवीन जिंदल ने शुक्रवार को व्यक्तिगत रूप से इस पावन स्थल पर पहुंचकर चौक की शुरुआत को नारियल फोड़कर हरी झंडी दी। इस अवसर पर भाजपा नेता रविंद्र सांगवान ठोल, पार्षद दीपक आनंद, बम्भूल सिंह सचिव, जिंदल के शाहाबाद प्रभारी अजैब सिंह अटवान, सुदर्शन कक्कड़, सुपार्श्व जैन, यादवेंद्र राणा, मीडिया प्रभारी डाॅ. राज कुमार भी मौजूद थे।

Advertisement

सुभाष कलसाना ने सांसद नवीन जिंदल का इस अवसर पर पहुंचने के लिए धन्यवाद व आभार जताया। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह गोल भव्य चौक होगा, जिस पर मध्य में हवाई जहाज भी रखे जाने की योजना है। सांसद नवीन जिंदल यहां से भाजपा नेता तरलोचन सिंह हांडा के आवास पर गए, जहां जिंदल ने तरलोचन सिंह हांडा की पत्नी के निधन पर शोक जताया व संंवेदना व्यक्त की।

Advertisement
Show comments