ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दुकानदार से मोटरसाइकिल सवार 52 हजार लेकर फरार

शाहाबाद मारकंडा (निस) : शाहाबाद में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और पुलिस इन पर अंकुश लगाने में नाकामयाब सिद्ध हुई है। बीते दिन भी हैलमेट पहने एक मोटरसाईकिल सवार दुकानदार को बातों में उलझाकर गल्ले से 52...
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा (निस) :

शाहाबाद में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और पुलिस इन पर अंकुश लगाने में नाकामयाब सिद्ध हुई है। बीते दिन भी हैलमेट पहने एक मोटरसाईकिल सवार दुकानदार को बातों में उलझाकर गल्ले से 52 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस को दी शिकायत में शाहाबाद निवासी नितिन कुमार ने कहा कि उसकी लाडवा रोड अनाज मंडी सड़क पर सिंगला सीड स्टोर के नाम से दुकान है। सुबह उसने अपनी दुकान खोली थी कि इसी बीच एक अनजान व्यक्ति हैलमेट पहने आया और बीज की मांग की। दुकानदार ने उसे बीज निकालकर दे दिया। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने जिंक व अन्य सामान की मांग की, जिसे लेने के लिए वह दुकान के पीछे गया और सामान लेकर लौटा तो देखा कि उसका गल्ला खुला हुआ है और उसके गल्ले में रखे लगभग 52 हजार रुपये गायब हैं। काफी खोजबीन के बाद भी व्यक्ति का कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement