न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल, सुढ़ैल में मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित
न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल, सुढ़ैल में आज देशभक्ति से ओत-प्रोत मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 14 हरियाणा एनसीसी बटालियन, यमुनानगर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जरनैल सिंह, बटालियन हवलदार मेजर अमन कुमार तथा एनसीसी चीफ ऑफिसर डॉ. उमेश प्रताप वत्स ने विद्यालय का दौरा किया और छात्रों के साथ एक प्रेरक संवाद सत्र आयोजित किया। अतिथियों ने बच्चों से रूबरू होते हुए जीवन के मूल्य, अनुशासन, राष्ट्रप्रेम और सशक्त भविष्य निर्माण पर प्रेरणादायी बातें साझा कीं। कर्नल जरनैल सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति हैं। यदि वे अनुशासित, लक्ष्य-केन्द्रित और देश के प्रति समर्पित हों, तो कोई भी बाधा उन्हें सफलता से नहीं रोक सकती।
विद्यालय की प्राचार्या तोशल वाधवा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा आज का सत्र हमारे विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायी रहा। ऐसे व्यक्तित्वों से मिलने और उनसे सीखने का अवसर बच्चों के भविष्य को नई दिशा देता है। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा के बीज बोने का कार्य करेगा।
