बीपीआर स्कूल ढांड में मनया मातृ दिवस
बीपीआर पब्लिक स्कूल ढांड में मंगलवार को जूनियर वर्ग की ओर से मातृ दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कस्बे के आसपास से लगभग 20 गांव से 150 महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। मातृ दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में विभिन्न प्रकार के रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आयोजन में माताओं ने भी नृत्य करके एवं अपने विचारों को प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम में भाग लिया। विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. हरीश पारीक ने माताओं को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली माताओं को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य जवाहरलाल शास्त्री एवं विशेष रूप से जूनियर वर्ग की कोऑर्डिनेटर बबीता अध्यापिका सुनीता मनीषा तमन्ना पूजा कौशिक कविता मंजू शर्मा पूजा अरोड़ा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।