बेटे की मौत की खबर सुन कर मां को पड़ा दिल का दौरा, एक साथ जली दोनों की चिताएं
पानीपत, 10 जुलाई (हप्र)
गांव जौंधनकलां का 22 वर्षीय युवक यश कुमार बतौर पोस्टमैन उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के गांव भनार में कार्यरत था। 8 जुलाई को साइकिल से एक गांव में डाक बांटने जा रहा था कि रास्ते में अचानक भालू सामने आ गया। डर के मारे यश साईकिल समेत जमीन पर गिर गया और भालू ने उस पर हमला कर दिया। जिससे यश कुमार की मौत हो गई। हालांकि परिजनों के अनुसार यश के शरीर पर भालू के पंजों के निशान नहीं मिले हैं। वहीं बुधवार शाम यश की मौत की सूचना मिलने पर उसकी माता 50 वर्षीय नीलम देवी को दिल का दौरा पड़ा और उसकी भी मौत हो गई। नीलम देवी पहले से बीमार चल रही थीं। मां-बेटे की खबर सुनकर पूरे गांव में गमगीन माहौल है। दोनों मां-बेटे का बृहस्पतिवार को श्मशान घाट में एक ही चिता में अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार मृतक यश 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद उत्तराखंड के गांव भनार में पोस्टमैन की नौकरी कर रहा था। पिता नरेश ने बताया कि उनकी 2 बेटियों की शादी हो चुकी थी और यश की शादी की तैयारियां चल रही थीं। मां नीलम देवी पहले से बीमार चल रही थी। बेटे की मौत का सदमा सहन नहीं कर पाई और बुधवार शाम दिल का दौरा पड़ने से उसकी भी मौत हो गई।