मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मां बगलामुखी प्रकटोत्सव महायज्ञ सात लाख आहुतियों के साथ संपन्न

पिहोवा, 11 फरवरी (निस) अरुणाय रोड स्थित गांव धनीरामपुरा में पिछले पांच दिनों से भारत साधु समाज के प्रदेशाध्यक्ष एवं संस्थापक श्रीमहंत बंसी पुरी के सान्निध्य एवं मंदिर के महंत व व्यवस्थापक महंत भीम पुरी की देखरेख में चल रहा...
पिहोवा में महायज्ञ में श्रीमहंत बुसी पुरी महाराज का अभिवादन करते गणमान्यजन। -निस
Advertisement

पिहोवा, 11 फरवरी (निस)

अरुणाय रोड स्थित गांव धनीरामपुरा में पिछले पांच दिनों से भारत साधु समाज के प्रदेशाध्यक्ष एवं संस्थापक श्रीमहंत बंसी पुरी के सान्निध्य एवं मंदिर के महंत व व्यवस्थापक महंत भीम पुरी की देखरेख में चल रहा 28वां मां बगलामुखी प्रकटोत्सव महायज्ञ सात लाख आहुतियों, संतों के प्रवचन, सैकड़ों कन्याओं का पूजन, विशाल भंडारे एवं नि:शुल्क मेडिकल शिविर के साथ संपन्न हुआ। यज्ञाचार्य डा. अभिषेक कुश सहित 51 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा 51 यजमानों से पूरे विधि-विधान व मंत्रोच्चारण के साथ यजमानों से पूर्णाहुति डलवाई गई। कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचे महामंडलेश्वर 1008 महंत विद्यागिरी, श्री संगमेश्वर धाम के महतं विश्वनाथ गिरी, महंत लक्ष्मीनारायण पुरी, महंत जगन्नाथ पुरी, स्वामी केशव गिरी, स्वामी चमन गिरी, महंत तरणदास, स्वामी खटवांग पुरी सहित अनेक संत महात्माओं व जिप चेयरमैन कंवलजीत कौर, सरपंच विकल कुमार चौबे सहित अनेक गणमान्यजनों सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा यज्ञ में पूर्णाहुति डालकर व मां बगलामुखी मंदिर में पूजा-अर्चना कर सुखमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर महाकुंभ में महंत बंसी पुरी को श्रीमहंत के पद पर नियुक्त किए जाने पर संत महात्माओं ने फूल मालाओं से उनका अभिवादन किया। महामंडलेश्वर स्वामी विद्या गिरी ने कहा कि संतों की कोई जाति, धर्म व मजहब नहीं होता। समारोह में जीवनधारा मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल, कैथल की टीम में डा. सुमन गर्ग, डा. साहिल, डा. कनिका गर्ग व डा. विक्रम गर्ग द्वारा नि:शुल्क मेडिकल शिविर लगाया गया। इसमें लगभग 250 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई। इस मौके पर सुरेंद्र बंसल, अधिवक्ता सुनील सिंगला, फकीरचंद डोलिया, सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments