पानीपत में डायरिया से मां-बेटे की मौत
पानीपत में सोमवार को डायरिया से मां और बेटे की मौत होने का मामला सामने आया है। दोनों को रविवार देर शाम को तबीयत बिगडऩे पर सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया और डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया। वहीं सोमवार सुबह दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए है। जानकारी के अनुसार देशराज कॉलोनी के सुरेश चंद ने बताया कि उनकी 40 वर्षीय पत्नी रेखा और 5 वर्षीय बेटे आकाश की रविवार शाम को तबीयत बिगड़ गई थी। उनको उल्टी दस्त लग गए, उन्होंने कॉलोनी में ही एक डॉक्टर से दवा दिलवाई। उनको आराम नहीं हुआ, तो एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर गया। जहां डॉक्टर ने ईलाज नहीं किया तो सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचा और यहां पर डाक्टरों ने इलाज भी शुरू कर दिया। उसके बेटे आकाश की सोमवार तड़के चार बजे मौत हो गई और करीब दो घंटे बाद 6 बजे उसकी पत्नी रेखा ने दम तोड़ दिया। थाना तहसील कैंप पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर सोमवार को पोस्टमॉर्टम कराकर मां- बेटे के शव सौंप दिए है। थाना तहसील कैंप प्रभारी ने बताया कि पुलिस को अस्पताल में मां-बेटे की मौत होने की सूचना मिली थी। परिजनों ने दोनों को उल्टी दस्त होने के बयान दिए हैं। वहीं इस बारे में सीएमओ डाॅ. विजय मलिक ने बताया कि कालोनी में पानी के सैंपल लिये गये है। हमारी टीमों द्वारा ओआरएस के पैकेट लोगों को बांटे जा रहे है।