मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘ट्रैफिक नियमों का पालन न करने से होती हैं ज्यादातर दुर्घटनाएं’

सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। सब इंस्पेक्टर शशि कुमार ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों से अवगत कराया और बताया कि किस प्रकार हम ट्रैफिक नियमों का पालन करके अपनी तथा...
जगाधरी में शुक्रवार को सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ट्रैफिक जागरूकता पर आयोजित सेमिनार में मौजूद विद्यार्थी। -हप्र
Advertisement

सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। सब इंस्पेक्टर शशि कुमार ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों से अवगत कराया और बताया कि किस प्रकार हम ट्रैफिक नियमों का पालन करके अपनी तथा दूसरे लोगों की सुरक्षा कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों को सड़क पर वाहन चलाने के नियमों, हेलमट का प्रयोग करना तथा ट्रैफिक सिग्नल का पालन करना व नशा करके वाहन न चलने आदि नियमों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि ज्यादातर दुर्घटनाएं हमारे द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन न करने व लापरवाही के कारण ही होती हैं। इसलिए हमें नियमों का पालन करना चाहिए ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इन नियमो का पालन करके हम अपनी तथा समाज के लोगों की सुरक्षा कर सकते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश कुमार गर्ग ने बच्चो को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की प्रेरणा देते हुए कहा 18 वर्ष की आयु से पहले वाहन न चलायें व आयु सीमा पूर्ण करने के उपरान्त अपना लाइसेंस अवश्य बनवाएं।

Advertisement
Advertisement
Show comments