लोगों के घर मिल रहा मच्छरों का लारवा, अब तक डेढ़ हजार को नोटिस
यमुनानगर, 24 जून (हप्र)
स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है। रविवार को ड्राई डे मनाने की अपील बार-बार विभाग के अधिकारी कर चुके हैं, लेकिन लोग हैं कि मानते ही नहीं। अपने घरों के आसपास एवं घरों में एवं कूलर में पानी न बदलने से मच्छरों का लारवा मिल रहा है। एक तरफ जहां वर्षा का सीजन शुरू हो रहा है, वहीं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है, बार-बार लोगों को समझाया जा रहा है। अब स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को नोटिस देना शुरू कर दिया है।
डिप्टी सीएमओ एवं नोडल ऑफिसर डॉक्टर सुशीला सैनी स्वयं एक टीम बनाकर लोगों के घरों में पहुंची। इस दौरान कई ऐसे स्थानों का पता चला जहां बड़ी संख्या में मच्छरों का लारवा पाया गया। आज 120 लोगों को लारवा मिलने पर नोटिस दिए गए हैं। अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर निगम के माध्यम से लगभग 1500 लोगों को मच्छरों का लारवा मिलने पर नोटिस दिए जा चुके हैं।
डॉ. सुशीला सैनी ने बताया कि यमुनानगर जिला में अभी तक डेंगू के तीन और मलेरिया के तीन मामले रिपोर्ट हो चुके हैं।
पिछले साल यमुनानगर जिला में काफी संख्या में डेंगू और मलेरिया के केस सामने आए थे। इसलिए विभाग अभी से कोशिश कर रहा है कि यहां मलेरिया और डेंगू ज्यादा न फैले, लेकिन लोगों का पर्याप्त सहयोग नहीं मिल रहा। वह बार-बार लोगों से सहयोग की अपील कर रहे हैं।
डॉक्टर सुशीला सैनी का कहना है कि वर्षा का मौसम शुरू हो चुका है, मच्छर और बढ़ेंगे, जिससे मलेरिया बढ़ सकता है, डेंगू के मामले बढ़ सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करें और एक दिन ड्राई डे के रूप में मनाएं। अपने घरों में जो भी पानी खड़ा है, वह निकाल दें।