ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गुजवि ने शिक्षा को सीधे रोजगार के साथ जोड़ने की पहल की : नरसी राम बिश्नोई

More than 300 placements have been done so far in 2025-‍Bishnoi
गुजविप्रौवि हिसार के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई।-हप्र
Advertisement

हिसार, 12 अप्रैल (हप्र) : शिक्षा का उद्देश्य एक नेक नागरिक बनाने के साथ-साथ प्रतिष्ठित रोजगार दिलाना भी है। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) ने अपने विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से विशेष प्रयास आरंभ किए हैं। इन प्रयासों के परिणाम भी सामने आने लगे हैं। वर्ष 2025 के पहले तीन महीने से भी कम समय में विश्वविद्यालय के 300 से अधिक विद्यार्थियों की ऑन-कैम्पस प्लेसमेंट हो चुकी है। खास बात ये है कि विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार विद्यार्थियों को ऑन-कैम्पस इंटरनेशनल प्लेसमेंट भी मिली है।

रोजगारपरक कोर्स शुरु किये : नरसी राम बिश्नोई

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि विश्वविद्यालय ने शिक्षा को सीधे रोजगार से जोड़ने की पहल की है। हर विभाग में प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति की गई है। साथ ही विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें कौशलयुक्त बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। विश्वविद्यालय ने कई नए रोजगारपरक कोर्स शुरु किए हैं।

Advertisement

साथ ही विद्यार्थियों का कौशल बढ़ाने के लिए ऑनलाइन व दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स भी आरंभ किए हैं। विद्यार्थी नियमित अध्ययन के साथ सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्सों के माध्यम से अपने कौशल को बढ़ा रहे हैं। परिणामस्वरूप विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट बढ़ गई हैं।

गुजविप्रौवि एथलेटिक्स मीट में भौतिकी विभाग बना ओवरऑल चैंपियन, पुरुष व महिला श्रेणी में जीती ट्रॉफी

18-19 अप्रैल को लगेगा रोजगार मेला : नरसी राम बिश्नोई

पहले तीन महीनों में हुई प्लेसमेंट से विश्वविद्यालय प्रशासन का हौसला बढ़ा है। विश्वविद्यालय इस वर्ष एक बड़ा रोजगार मेला लगा चुका है। जबकि दूसरा बड़ा रोजगार मेला 18 व 19 अप्रैल को लगेगा। इस मेगा रोजगार मेले में देश की 100 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आएंगी। रोजगार मेले में यूटीडी के साथ-साथ सम्बद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थी भी भाग ले सकेंगे।

प्रोफेसर अनिल कुमार बने गुजविप्रौवि के डीएसडब्ल्यू

VC cautions teachers : समय पर कक्षाओं में पहुंचें शिक्षक : नरसीराम बिश्नोई

 

Advertisement
Tags :
‘हिसारEmploymentकुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोईगुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालयदैनिक ट्रिब्यूननरसी राम बिश्नोईरोजगार मेला