पानीपत में एक साल में 100 से अधिक मरीजों की हुई सफल रोबोटिक सर्जरी
प्रेम हॉस्पिटल में पिछले एक साल से रोबोटिक सर्जरी की जा रही है। सौ से ज्यादा मरीजों का रोबोट द्वारा सफल ऑपरेशन किया जा चुका है। अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ़ पंकज मुटनेजा ने बताया कि उनके अस्पताल में मुख्य...
प्रेम हॉस्पिटल में पिछले एक साल से रोबोटिक सर्जरी की जा रही है। सौ से ज्यादा मरीजों का रोबोट द्वारा सफल ऑपरेशन किया जा चुका है। अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ़ पंकज मुटनेजा ने बताया कि उनके अस्पताल में मुख्य रूप से पेट का कैंसर,बच्चेदानी का कैंसर, गले का कैंसर, किडनी का कैंसर, गर्भाशय की बीमारियों का इलाज सर्जरी से किया जा चुका है। पत्रकारवार्ता में प्रेम अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ़ रचना मुटनेजा, डॉ़ अभिनव मुटनेजा, कैंसर सर्जन डॉ़ हेमेंद्र, डॉ़ शुभांजलि, डॉ़ आशिमा मुटनेजा ने अपने विचार रखे। डॉ़ पंकज मुटनेजा ने बताया कि प्रेम अस्पताल 7 दिसंबर को सेमिनार का आयोजन करेगा, जिसमें 10 वक्ता रोबोटिक सर्जरी के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही टेली रोबोटिक सर्जरी के बारे में भी बताया जाएगा। रोबोटिक सर्जरी का सीधे ऑपरेशन थिएटर के साथ कनेक्ट करके लाइव सर्जरी का डेमोंस्ट्रेशन किया जाएगा। इस तरह का सेमिनार हरियाणा में पहली बार हो रहा है। सेमीनार में लाइव रोबोटिक सर्जरी दिखाई जाएगी।

