मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

10 हजार से अधिक बैग भीगने की आशंका

हैफेड के गोदाम में गेहूं के स्टॉक पर पानी डालने की जांच जारी
Advertisement

जींद रोड स्थित हैफेड के गोदाम में गेहूं के स्टॉक पर पानी डालने की आशंका मामले में जिला प्रशासन की जांच जारी है। इस मामले में कैथल के एसडीएम अजय ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार रात के समय हैफेड कार्यालय में बने गोदाम का औचक निरीक्षण किया था। इसके बाद यहां पहुंची टीम ने रात के समय ही गेहूं के सैंपल लिए थे। निरीक्षण के दौरान प्रशासन को 10 हजार से अधिक बैग भीगने की आशंका जताई थी। हालांकि बाद में की जांच में नमी की मात्रा 12.6 प्रतिशत पाई गई। वहीं, अभी तक की जांच में यह भी सामने नहीं आया है किसने सरकार को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है। इस मामले में कैथल के एसडीएम का कहना है कि उन्होंने मंगलवार को पानी डाले जाने की गुप्त सूचना के आधार औचक निरीक्षण किया था। इस निरीक्षण के दौरान मार्केट कमेटी और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीमों ने सात सैंपल लिए हैं। सभी सैंपलों में 12.6 प्रतिशत नमी मिली है। दरअसल, इससे पहले भी करीब डेढ़ साल पहले भी इसी गोदाम में रखे गए गेहूं के कट्टों पर पानी डालने का मामला सामने आया था, लेकिन बाद चंडीगढ़ मुख्यालय की टीम ने जांच के बाद विभाग को क्लीन चिट दे

दी थी।

Advertisement

11 से 12 प्रतिशत होनी चाहिए नमी : सरकार के नियमों के तहत अनाज मंडी में आए गेहूं की नमी की मात्रा 12 से 14 प्रतिशत होनी चाहिए। इसके बाद फसल की खरीद होने के बाद इसकी नमी की मात्रा 11 से 12 होनी चाहिए। एसडीएम के निरीक्षण में अ​धिक नमी तो बढ़ी हुई नहीं मिली, लेकिन इसमें कुछ आं​शिक प्रतिशत नमी बढ़ी हुई है। अब जिला प्रशासन क्लीन चिट देता या सरकार को नुकसान पहुंचाने की मंशा रखने वाले के ​खिलाफ कोई कार्रवाई करता है, यह देखने वाली बात होगी।

Advertisement
Show comments