विभाजन विभीषिका दिवस कार्यक्रम में अधिक से अधिक पहुंचे आमजन : डॉ. कृष्ण मिड्ढा
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने रविवार को करनाल में विभाजन विभीषिका दिवस को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी 14 अगस्त को फरीदाबाद के दशहरा ग्राउंड में विभाजन विभीषिका दिवस...
Advertisement
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने रविवार को करनाल में विभाजन विभीषिका दिवस को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी 14 अगस्त को फरीदाबाद के दशहरा ग्राउंड में विभाजन विभीषिका दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को इस कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान किया।
बैठक के बाद प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए डिप्टी स्पीकर ड़ॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से घोषणा की थी कि हमें 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका के रूप में मनाना चाहिए। उन्हीं के आह्वान के बाद आज देशभर में विभाजन की त्रासदी झेलने वाले लोग 14 अगस्त के दिन विभाजन विभीषिका दिवस मना रहे हैं।
Advertisement
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल शिरकत करेंगे। डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने गर्दन कटाना सही समझा लेकिन अत्याचारियों के आगे झुके नहीं। महापौर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि आने वाली पीढिय़ों को अपने पूर्वजों के संघर्षो और बलिदानों के बारे में बताने की जिम्मेदारी हम सब की है।
Advertisement