मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शारीरिक विकास के साथ नैतिक शिक्षा भी जरूरी : भूप सिंह

राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अहमदपुर दारेवाला में सेवानिवृत्त हुए डीपीई भूप सिंह कुलड़िया के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों, पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने उनके समर्पण और अनुशासन की प्रशंसा की। इस अवसर पर भूप...
डबवाली के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अहमदपुर दारेवाला में डीपीई भूप सिंह कुलड़िया को सम्मानित करते अनिल कालड़ा व अन्य। -निस
Advertisement

राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अहमदपुर दारेवाला में सेवानिवृत्त हुए डीपीई भूप सिंह कुलड़िया के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों, पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने उनके समर्पण और अनुशासन की प्रशंसा की। इस अवसर पर भूप सिंह ने कहा कि उन्होंने विद्यार्थियों के शारीरिक विकास के साथ-साथ नैतिक शिक्षा भी जरूरी है। उन्होंने अपने 24 वर्षों के शैक्षिक जीवन में इसको प्राथमिकता दी। इस अवसर पर अहमदपुर दारेवाला के सरपंच प्रतिनिधि अनिल कालड़ा गंगू और गोदिकां के सरपंच प्रतिनिधि संदीप भिड़ासरा ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि भूप सिंह ने विद्यालय के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई और समाज को दिशा देने वाले कार्य किए।

विद्यालय प्राचार्य कृष्ण कुमार सैनी ने उन्हें समर्पित शिक्षक बताया। इस मौके पर भूप सिंह ने स्कूल को एक वाटर कूलर और गोदिकां व दारेवाला के मंदिर निर्माण के लिए 5100-5100 रुपये की राशि भेंट की। मंच संचालन शिक्षक दुलीचंद पारीक ने किया। समारोह में ग्राम पंचायत दारेवाला व गोदिकां, एसएमसी सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि प्यारे लाल भिड़ासरा, विद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान विनोद कुमार भी मौजूद रहे। विद्यालय की ओर से भूप सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement

Advertisement