ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सभी मुख्य चौकों पर महापुरुषों के नाम से बनें स्मारक

उद्योग व्यापार मंडल ने महापौर सुमन बहमनी को सौंपा ज्ञापन
यमुनानगर में महापौर सुमन बहमनी को ज्ञापन देते व्यापारी। -हप्र
Advertisement

उद्योग व्यापार मंडल के शिष्टमंडल ने प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र मित्तल के नेतृत्व में महापौर सुमन बहमनी को नवनिर्मित बलिदानी भगत सिंह (फव्वारा चौक) का नाम अमर बलिदानी भगत सिंह रखने का मांग पत्र सौंपा व नगर के मध्य स्थित शिवाजी मार्केट के समीप छत्रपति शिवाजी का स्मारक बनाकर उक्त चौक का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रखने की मांग की। कमानी चौंक जिसका नाम वर्षों पूर्व परिवर्तित कर महाराणा प्रताप चौक रखा जा चुका है, वहां भी महाराणा प्रताप स्मारक बनाने का आग्रह किया गया। प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र मित्तल ने कहा कि इन स्मारकों के बनने से हमारी आने वाली पीढ़ी हमारे ऐतिहासिक अमर बलिदानी महापुरुषों को याद रखेगी व उन्हें राष्ट्रभक्ति से प्रेरित करेगी। कार्यकारणी ने सुझाव दिया कि यमुनानगर में जितने भी पार्क हैं, जो स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर हैं, वहां बलिदानी महापुरुष स्मारक बना कर नवीनीकरण किया जाए। इस मांग पत्र की महापौर सुमन बहमनी ने प्रशंसा की और निगम की हाउस मीटिंग में इस विषय को प्रमुखता से उठा कर पास करवाने का आश्वासन दिया। मौके पर जगाधरी के पूर्व पार्षद विजय सेठी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, विजय अग्रवाल, दीपक कपूर, प्रदेश प्रभारी संदीप गांधी, पार्षद विक्रम राणा, पार्षद प्रियांक शर्मा व पार्षद हरजीत आनन्द सेवक मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement