Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रोहतक के समर गोपालपुर के मोनू ने की थी करेला के सुमित की हत्या

भाभी के साथ सुमित के संबंध होने का था शक

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
करेला के सुमित की हत्या की गुत्थी सुलझाने की जानकारी देते डीएसपी संदीप कुमार और उनके पीछे पुलिस हिरासत में हत्यारोपी मोनू। -हप्र
Advertisement

जींद जिले के करेला गांव के सुमित की हत्या की गुत्थी को जींद पुलिस ने सुलझाते हुए हत्यारोपी रोहतक जिले के समर गोपालपुर गांव के मोनू को गिरफ्तार किया है। समर गोपालपुर गांव में झाड़ियों से सुमित का कंकाल भी पुलिस ने बरामद किया है। सुमित की हत्या मोनू ने इस शक की बिनाह पर की कि उसे शक था कि उसकी भाभी के साथ सुमित के अवैध संबंध हैं।

सीआईए जुलाना कर रही थी सुमित की हत्या की जांच

शुक्रवार दोपहर बुलाए पत्रकार सम्मेलन में डीएसपी संदीप कुमार ने बताया कि 15 अगस्त को मुकेश पत्नी सुमित वासी करेला की शिकायत पर थाना जुलाना में मुकदमा दर्ज किया गया था। मृतक सुमित की तलाश में पुलिस लगातार प्रयासरत थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर मुकदमे की जांच सीआईए जुलाना को सौंप दी गई।

Advertisement

जांच के दौरान सीआईए जुलाना की टीम ने 25 सितंबर को रोहतक जिले के समर गोपालपुर गांव के मोनू को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। गहन पूछताछ में आरोपी ने सनसनीखेज खुलासा किया कि 14 अगस्त को उसने मृतक सुमित की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। आरोपी ने बताया कि उसे शक था कि मृतक सुमित के उसकी (मोनू ) की भाभी के बीच नाजायज़ संबंध हो सकते हैं। इसी रंजिश के चलते उसने सुमित को पीजीआईएमएस रोहतक से मोटरसाइकिल पर अपने गांव समर गोपालपुर लाकर सुनसान जगह पर शराब पिलाई और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

सुमित की हत्या कर झाड़ियों में फेंक दिया था शव

शव को छिपाने के लिए उसने जंगल में झाड़ियों में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने समर गोपालपुर के जंगल से मृतक का कंकाल बरामद किया, जिसकी मृतक सुमित के परिजनों द्वारा शिनाख्त की गई। शव को पोस्टमार्टम हेतु पीजीआईएमएस रोहतक भेजा गया और पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों के हवाले कर दिया गया। आरोपी मोनू को अदालत में पेश कर उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिससे मामले में और गहन पूछताछ कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Jind News: करेला के सुमित हत्याकांड में खुलासा, भाभी से अवैध संबंध के शक में दोस्त ने ली जान

Advertisement
×