मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सैनी समाज की मासिक बैठक आयोजित

सैनी समाज सभा कुरुक्षेत्र में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान गुरनाम सिंह सैनी ने की। इस अवसर पर सभा महासचिव अवतार सिंह सेनी ने कई एजेंडे रखे, जिसमें मुख्य रूप से सैनी समाज सभा कुरुक्षेत्र...
कुरुक्षेत्र में आयोजित सैनी समाज सभा की मासिक बैठक में भाग लेते सदस्य। -हप्र
Advertisement

सैनी समाज सभा कुरुक्षेत्र में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान गुरनाम सिंह सैनी ने की। इस अवसर पर सभा महासचिव अवतार सिंह सेनी ने कई एजेंडे रखे, जिसमें मुख्य रूप से सैनी समाज सभा कुरुक्षेत्र की सदस्यता संख्या सभा के सविधान अनुसार 3000 तक है, जिसको बढ़ाकर 5000 करने व कई सदस्यों ने सैनी समाज सभा की आजीवन सदस्यता राशि 5100/-रु से ज्यादा नहीं करने बारे सुझाव दिये गये, जिनकों सभी सदस्यों की सहमति से मान लिया गया व 07.09.2025 वार्षिक आम सभा की बैठक बुलाने बारे भी प्रस्ताव पास किया गया। व 3000 से अधिक आजीवन सदस्यों की अपरुवल आगामी वार्षिक आम सभा की बैठक में रखी जाएगी। इस अवसर पर पूर्व सांसद गुरदयाल सिंह सैनी, वरि. उपप्रधान सत्यावान सजूमा, उप प्रधान गुरमीत सिंह, सहसचिव रामसरूप, कोषाध्यक्ष जयपाल सैनी, बृज लाल, अरुण लाडवा, सतीश सीवन, दर्शन धुराली, हरीकेश सैनी लक्ष्मन कैथल, देवा सिंह, योगेन्द्र नाथ, छत्तर पाल, फूल सिंह, सतेंन्द्र रतगल, रामनाथ रतगल, पूर्व प्रधान अमर सिंह, बलजीत सिंह, सुभाष सैनी, कुशल पाल, रणबीर सिंह, गुरनाम गजलाना, होशियार सिंह जीत राम, चन्दकी राम पटवारी, सतेन्द्र सिंह करनैल सिंह, सहित समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement