देश के प्रमुख तीर्थों पर दिखेंगे गीता महोत्सव के पल
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025 के आयोजन को देशभर में पहुंचाने के लिए विशेष योजना तैयार की गई है। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से आधुनिक सुविधाओं से युक्त विशेष प्रचार वाहन देश के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों — उज्जैन, अयोध्या, प्रयागराज, मथुरा और वृंदावन — में भेजे जाएंगे। इन वाहनों में एलईडी स्क्रीन और सीधे प्रसारण (लाइव टेलीकास्ट) की व्यवस्था होगी, ताकि लोग कुरुक्षेत्र में हो रहे गीता महोत्सव के यादगार क्षणों को देख सकें।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है ताकि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय बनाया जा सके। मुख्यमंत्री स्वयं तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं और फीडबैक लेकर कार्यक्रमों को और भव्य बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा, महोत्सव के प्रसारण के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एक यूट्यूब चैनल भी शुरू करेगा।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि महोत्सव को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित करने के लिए सभी तकनीकी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। सूचना जनसंपर्क विभाग और कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड (केडीबी) के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महोत्सव के प्रमुख कार्यक्रमों के लाइव पल दिखाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से हर वर्ष की तरह इस बार भी राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक ब्रह्मसरोवर स्थित पुरुषोत्तमपुरा बाग में किया जाएगा। प्रदर्शनी में गीता के 18 अध्यायों को दर्शाने के साथ-साथ 25 से अधिक विभागों की उपलब्धियों पर आधारित स्टॉल लगाए जाएंगे।
वहीं, सरस और शिल्प मेला 14 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें देशभर के नामी शिल्पकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इस आयोजन की जिम्मेदारी एनजेडसीसी और डीआरडीए को सौंपी गई है।
