मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अनियमितताओं के आरोप में मोहड़ा की सरपंच निलंबित

अनियमितताओं के आरोप में ग्राम पंचायत मोहड़ा की सरपंच कमलजीत कौर को जिला प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। डीसी अजय सिंह तोमर ने बताया कि सरपंच कमलजीत कौर के खिलाफ गांव के ही संदीप कुमार, जसविंद्र सिंह व अन्य...
Advertisement

अनियमितताओं के आरोप में ग्राम पंचायत मोहड़ा की सरपंच कमलजीत कौर को जिला प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। डीसी अजय सिंह तोमर ने बताया कि सरपंच कमलजीत कौर के खिलाफ गांव के ही संदीप कुमार, जसविंद्र सिंह व अन्य ने लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में एक शिकायत दी थी, जिसकी जांच की गई। जांच करने पर सरपंच के खिलाफ नाला निर्माण के लिए किसी तकनीकी अधिकारी, कर्मचारी से स्वीकृति न लेने, बार-बार नाला बनाकर और उखाड़कर सरकारी अनुदान का दुरुपयोग करने और सरपंच द्वारा जांच से संबंधित कोई रिकार्ड प्रस्तुत न करने के आरोप लगे हैं। उधर, गांव मोहड़ा के ही गुरजिंद्र सिंह व अन्य ने भी सरपंच के खिलाफ शिकायत दी थी। इसमें उन्होंने सरपंच द्वारा जांच के लिए पंचायत का रिकार्ड जांच अधिकारी को प्रस्तुत न करने, पंचायत के रिकार्ड को खुर्द-बुर्द करने और उसके खिलाफ पंचायत का रिकार्ड प्रस्तुत न करने के आरोप लगाए। दोनों मामलों के तहत जांच के बाद गांव मोहडा की सरपंच को निलंबित किया गया। डीसी ने बताया कि मामले की नियमित जांच के लिए एसडीएम अम्बाला शहर को नियुक्त किया है।

Advertisement
Advertisement
Show comments