मोहन लाल बड़ौली ने 76वां रैंक पाने वाली कल्पना को दी बधाई
सोनीपत, 26 अप्रैल (हप्र)
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने सोनीपत के गांव जाजल की होनहार बेटी कल्पना रावत के घर पहुंचकर संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 76वां रैंक हासिल करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मोहन लाल बड़ौली शनिवार को जाजल गांव में कल्पना रावत के घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि कल्पना रावत ने शानदार उपलब्धि प्राप्त करके हरियाणा के साथ-साथ सोनीपत का नाम रोशन किया है। कल्पना रावत ने कड़ी मेहनत से जो उपलब्धि हासिल की है वह युवाओं के लिए प्ररेणा बनेंगी।
बता दें कि कल्पना रावत पिछली बार भी सफलता के काफी करीब पहुंच गई थी, लेकिन वह साक्षात्कार में रह गई। कल्पना ने दृढ़ निश्चय कर फिर से तैयारी शुरू की और परिणाम स्वरूप इस बार कल्पना ने शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए 76वां रैंक हासिल किया। कल्पना के पति आईएएस अफसर हैं और वर्तमान में बिहार के रोहतास जिले में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं।