मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मोदी के 11 वर्ष राष्ट्र निर्माण का स्वर्णिम अध्याय : विपुल

पानीपत, 12 जून (वाप्र) केन्द्र सरकार के सफलतापूर्वक 11 वर्ष पूरे होने पर स्थानीय जिला सचिवालय में सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए प्रदेश के राजस्व और आपदा प्रबंधन, स्थानीय निकाय...
पानीपत में पत्रकारों को जानकारी देते मंत्री विपुल गोयल। -वाप्र
Advertisement

पानीपत, 12 जून (वाप्र)

केन्द्र सरकार के सफलतापूर्वक 11 वर्ष पूरे होने पर स्थानीय जिला सचिवालय में सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए प्रदेश के राजस्व और आपदा प्रबंधन, स्थानीय निकाय व नागरिक उड्यन मंत्री विपुल गोयल ने उद्घाटन किया और इसके बाद स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता भी की। प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, मेयर कोमल सैनी, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष नेहा शर्मा, भाजपा नेता रोशनलाल मेहला, प्राणरत्नाकर, राजेश भारद्वाज मौजूद रहे। मंत्री ने अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना पर खेद प्रकट किया। उन्होंने पत्रकार से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने 11 वर्ष सफलता के साथ पूरे किए है। यह केवल एक सरकार के 11 वर्ष नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के स्वर्णिम अध्याय है। इन 11 साल में हर वर्ग, हर क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं। रेलवे के क्षेत्र में भारत ने वैश्विक मानकों को छूने वाले कार्य किए। चिनाब रेलवे ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल है, जिसने न केवल जम्मू-कश्मीर के लिए एक नया जीवनदान दिया, बल्कि भारत के इंजीनियरिंग कौशल को भी दुनिया के सामने रखा।

Advertisement

Advertisement
Show comments