किसानों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिये काम कर रहे मोदी : अशोक
भाजपा नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ढांड ने कहा कि देश के करोड़ों अन्नदाताओं का मान-सम्मान बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त सीधे किसानों के बैंक खातों में जारी की।...
भाजपा नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ढांड ने कहा कि देश के करोड़ों अन्नदाताओं का मान-सम्मान बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त सीधे किसानों के बैंक खातों में जारी की। किस्त जारी होने के बाद किसानों को मिलने वाली यह आर्थिक सहायता रबी सीजन के बीच कृषि कार्यों को आर्थिक मजबूती देगी और खेती-किसानी में सहयोगी सिद्ध होगी। ढांड में बातचीत में अशोक गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए काम कर रहे हैं। पीएम सम्मान निधि योजना किसानों की समृद्धि में मील का पत्थर साबित हो रही हैं। केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र किसान योजना से वंचित न रहे। उन्होंने किसान परिवारों से अपील की कि वे योजना का अधिकतम लाभ उठाएं और यदि किसी किसान को पंजीकरण, दस्तावेजीकरण या किसी अन्य प्रक्रिया में सहायता की आवश्यकता हो तो वे नज़दीकी कृषि विभाग, सीएससी केंद्र या संबंधित सरकारी कार्यालय से संपर्क करें। इस मौके पर ढांड मार्केट कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र मैहला जडौला, पूर्व चेयरमैन ईशम सिंह साकरा व अन्य मौजूद थे।

