ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मोदी ने बच्चों की तरक्की के सभी द्वार खोले : महिपाल ढांडा

समालखा, 28 मई (निस) जब हम देश की आजादी का 100वां साल मना रहे होंगे, तब तक भारत को दुनिया का सबसे ताकतवर देश बना चुके होंगे। हमारा संकल्प है कि 2047 तक भारत को विश्व गुरू बनायेंगे भी और...
समालखा के आशादीप स्कूल में बच्चों को सम्मानित करते महिपाल ढांडा। -निस
Advertisement

समालखा, 28 मई (निस)

जब हम देश की आजादी का 100वां साल मना रहे होंगे, तब तक भारत को दुनिया का सबसे ताकतवर देश बना चुके होंगे। हमारा संकल्प है कि 2047 तक भारत को विश्व गुरू बनायेंगे भी और बनते हुए भी देखेंगे, लेकिन यह सब बिना शिक्षा के संभव नहीं हो सकता। बच्चे हर क्षेत्र में निपुण हो, इसके लिए बच्चों को दुनिया की वैश्विक चुनौतियों को समझकर आगे बढ़ना होगा। बच्चे हर क्षेत्र में अव्वल हो, इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तरक्की के सारे रास्ते खोल दिए हैं। यह उद्गार हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बुधवार को गांव करहंस के आशादीप आदर्श हाई स्कूल में आयोजित मेधा अलंकरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि कहे। जाट सभा पानीपत के सौजन्य से आयोजित इस समारोह में हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 500 में से 496 अंक लेकर प्रदेश में द्वितीय रहने वाले आशादीप हाई स्कूल के छात्र अक्षित सहरावत के साथ-साथ बोर्ड की टाप 10 सूची में उपस्थिति दर्ज कराने वाले नमन सहरावत व छात्रा वंशिका काे सम्मानित किया गया।

Advertisement

समारोह में आशादीप स्कूल के पूर्व छात्र रहे यूपीएससी में 355वां अंक लेकर आईएएस बने गढ़ी छाज्जू गांव के गुरमीत गाहल्याण तथा एमएसएमई विभाग के सहायक निदेशक विजय सहरावत को भी मंच पर सम्मानित किया गया। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इन सभी मेधावी छात्रों के साथ-साथ इनके अभिभावकों को भी फूल व नोटों की माला, पगड़ी और शाॅल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मंत्री ने पिछले कई वर्षों से बोर्ड परीक्षाओं में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले आशादीप आदर्श हाई स्कूल की भी तारीफ की। मौके पर समालखा के विधायक मनमोहन भड़ाना के प्रतिनिधि विजय शेखर, करहंस की सरपंच सुखबीरी, जाटसभा के जिलाध्यक्ष जगवीर राणा, सचिव सुभाष कुहाड़, रामकिशन बिहोली, बलराज सहरावत व साहब सिंह मौजूद रहे।

Advertisement