मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दुनिया में देश की संस्कृति का डंका बजा रहे मोदी : ग्रेट खली

घरौंडा, 14 जुलाई (निस) डब्ल्यूडब्ल्यूई के पूर्व रेसलर दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के भाई और कुटेल गांव के पूर्व सरपंच समर सिंह कल्याण के आवास कुटेल कल्याण फार्म हाउस पहुंचे। समर सिंह कल्याण ने...
Advertisement

घरौंडा, 14 जुलाई (निस)

डब्ल्यूडब्ल्यूई के पूर्व रेसलर दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के भाई और कुटेल गांव के पूर्व सरपंच समर सिंह कल्याण के आवास कुटेल कल्याण फार्म हाउस पहुंचे। समर सिंह कल्याण ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला और लोग बड़ी संख्या में फार्म हाउस पहुंचे। उन्होंने द ग्रेट खली के साथ तस्वीरें भी खिचवाई। खली ने युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की और वन नेशन-वन इलेक्शन को देशहित में जरूरी बताया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए द ग्रेट खली ने कहा कि इस समय हमारा देश सुरक्षित हाथों में है। हमें गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व मंच पर देश की संस्कृति का डंका बजा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूरी बनाए रखें। खली ने कहा कि नशा युवाओं को खोखला कर रहा है और अगर किसी का जानने वाला इसकी चपेट में है तो उसे नशा मुक्ति की राह पर लाएं। उन्होंने अपील की कि नशा बेचने वालों को समाज से खत्म करना होगा और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Show comments