मोदी सरकार ने कृषि क्षेत्र में किए क्रांतिकारी सुधार : जयभगवान
भाजपा नेता पं. जय भगवान शर्मा डीडी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों, युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों व कर्मचारियों के साथ 36 बिरादरी के हित में काम कर रही है। उन्होंने सीएम नायब सैनी को युवाओं और किसानों का सच्चा हितैषी बताया। डीडी शर्मा गांव सारसा में मत्स्य पालन विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसान केंद्र और प्रदेश सरकार की फसल चक्र विधि से जुड़कर न केवल उन्नतशील कृषि से जुड़ रहे हैं बल्कि सरकार की क्रांतिकारी कृषि नीति और किसानों की आय दोगुनी करने के प्रबंधों का भी समर्थन कर रहे हैं।
शर्मा ने गेहूं, धान की फसल से ऊपर उठकर ब्लू रिवॉल्यूशन’ यानी मत्स्य क्रांति से जुड़ने वाले किसानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में लोगों का मत्स्य पालन की तरफ रुझान तेजी से बढ़ रहा है। वर्तमान में खारे पानी वाली राज्य की करीब 5900 एकड़ भूमि को झींगा और मत्स्य पालन के लिए उपयोग में लाया जा रहा है जबकि वर्ष 2014-15 में मात्र 70 एकड़ में मछली पालन होगा। हरियाणा और केंद्र सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की है। गांव सारसा की पंचायत के तालाब में मत्सय विभाग द्वारा मीठे पानी की मछली के 5 लाख बीज का संचय किया गया है। मत्सय पालन विभाग ज्योतिसर की प्रोग्राम मैनेजर शकुंतला ने बताया कि ज्योतिसर मत्सय पालन विभाग में कुरुक्षेत्र, करनाल, अम्बाला, कैथल, सोनीपत और यमुनानगर कहीं से भी आकर मत्सय पालन विभाग में मछली पालन की ट्रेंनिग ले सकते हैं। ट्रेनिंग पूरी करने पर प्रमाणपत्र भी दिया जाता है। शर्मा कहा कि हरियाणा सरकार ने केंद्र से अनुरोध किया है कि झींगा पालन के लिए सब्सिडी को 14 लाख प्रति हेक्टेयर से बढ़ाकर 25 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर किया जाए।