मोदी युग भारत के वैश्विक नेतृत्व, आत्मनिर्भरता का युग : कंवरपाल गुर्जर
गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी युग भारत के वैश्विक नेतृत्व आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का युग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का अमृत काल - सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष देश के विकास में अहम हैं। मोदी ने भारत में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण क्षेत्र में इतिहास रच दिया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि 1500 अप्रचलित कानूनों को समाप्त कर बिज़नेस को आसान बनाया गया है। 3.96 लाख कि.मी. ग्रामीण सड़कों का निर्माण, एक्सप्रेसवे, मेट्रो रेल लाइन. 140 नए हवाई अड्डे, 136 वंदे भारत ट्रेनें, और विश्वस्तरीय रेलवे व इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं भारत को तेज़ी से बदल रही हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लखपति दीदी, नमो ड्रोन दीदी, सैनिक स्कूलों और एनडीए में महिलाओं को प्रवेश, और 33% आरक्षण कानून ने महिलाओं को राजनीतिक शक्ति भी प्रदान की। प्रधानमंत्री किसान योजना, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, पीएम आवास योजना, और आयुष्मान भारत ने आमजन तक सीधे लाभ पहुंचाया।
81 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज और जनधन योजना के तहत करोड़ों बैंक खाते खोले गए। विश्व की सबसे बड़ी हेल्थ बीमा तोजना के माध्यम से देश की आधी जनसंख्या को 5 लाख रूपए तक का आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मुफ़्त मेडिकल बीमा उपलभ्ध कराया है।
इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग आदि मौजूद रहे।