मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर में सीजफायर की घोषणा कर लोगों से किया छल : छौक्कर

समालखा, 8 जून (निस) कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय छौक्कर ने केंद्र की मोदी सरकार के साथ-साथ प्रदेश की नायब सरकार पर भी जमकर हमला बोला। वह रविवार को समालखा जीटी रोड स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर...
Advertisement

समालखा, 8 जून (निस)

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय छौक्कर ने केंद्र की मोदी सरकार के साथ-साथ प्रदेश की नायब सरकार पर भी जमकर हमला बोला। वह रविवार को समालखा जीटी रोड स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। संजय छौक्कर ने पत्रकार वार्ता में केंद्र व राज्य सरकार के साथ-साथ स्थानीय मुद्दों पर खुल कर चर्चा की।

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम नरसंहार व ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि पीएम मोदी के पास आंतकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को सांत्वना देने तक का समय नहीं है, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2 बार जम्मू-कश्मीर जा चुके हैं। संजय छौक्कर ने आरोप लगाया कि पहलगाम नरसंहार के बाद आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ जंग को लेकर देशवासियों को पीएम नरेन्द्र मोदी से बहुत उम्मीद थी, पूरा विपक्ष भी सरकार के साथ खड़ा था, बावजूद इसके ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब हमारी सेना आक्रामक थी तो अचानक सीजफायर की घोषणा करके देशवासियों के विश्वास के साथ छल किया गया। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार के मुताबिक जब पाकिस्तान के अधिकारी व भारत के डीजीएमओ आपस में बात करके युद्ध बंद कर सकते हैं तो फिर सरकार किस बात की वाहवाही लूट रही है। कांग्रेस प्रवक्ता छौक्कर ने हरियाणा की भाजपा सरकार को भी हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अपना जनाधार खो चुकी है। पानीपत में बिल्डर्स की धमकी के कारण एक किसान को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा। समालखा पालिका मे भ्रष्टाचार का बोलबाला है।

Advertisement