मॉडल शीतल के हत्यारोपी सुनील को न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
पानीपत, 19 जून (हप्र)
मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी के हत्यारोपी सुनील को सीआईए वन पुलिस ने दो दिन की रिमांड अवधी पूरी होने पर बृहस्पतिवार को न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी सुनील को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। सीआईए वन पुलिस द्वारा रिमांड के दौरान की गई पूछताछ में आरोपी सुनील ने चाकू मार कर मॉडल शीतल की हत्या करना स्वीकार कर लिया है।
वहीं आरोपी सुनील ने शीतल का मर्डर करने के बाद इस्तेमाल किया चाकू वहीं पर झाडिय़ों में छिपा दिया था और पुलिस ने वह चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने मॉडल शीतल के हत्यारोपी सुनील को 17 जून को न्यायालय में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया था और दो दिन का रिमांड पूरा होने पर बृहस्पतिवार को आरोपी को दोबारा से कोर्ट में पेश किया गया।
मृतक मॉडल शीतल का शव 16 जून को सोनीपत के गांव खांडा के पास नहर में मिला था। आरोपी सुनील ने 14 जून की रात को गांव अहर की गौशाला में शूटिंग के बाद शीतल को पानीपत लेकर आते हुए रास्ते में ही अपनी कार में ही चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी थी और कार को नहर में गिरा दिया था। आरोपी सुनील तो नहर से बाहर आ गया था पर शीतल नहर में बह गई थी और उसका शव 16 जून को नहर में मिला था।