ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पानीपत से मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी रवाना

पानीपत, 16 अप्रैल(हप्र)कुरुक्षेत्र पैनोरमा और विज्ञान केंद्र 16 अप्रैल से लेकर 17 मई 2025 तक जिला पानीपत में एक मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन करेगा। इस मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य जिला पानीपत के विभिन्न सरकारी स्कूलों के ग्रामीण छात्रों...
पानीपत के एल्डिको में बुधवार को मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी की बस को झंडी दिखाकर रवाना करते हरपाल ढांडा। -हप्र
Advertisement
पानीपत, 16 अप्रैल(हप्र)कुरुक्षेत्र पैनोरमा और विज्ञान केंद्र 16 अप्रैल से लेकर 17 मई 2025 तक जिला पानीपत में एक मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन करेगा। इस मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य जिला पानीपत के विभिन्न सरकारी स्कूलों के ग्रामीण छात्रों के बीच वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना है। कुरुक्षेत्र पैनोरमा एवं विज्ञान केन्द्र से पहुंची मोबाइल साइंस बस को शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा के बड़े भाई एवं प्रमुख समाजसेवी हरपाल ढांडा ने बुधवार को एल्डिको से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा, प्रिंसिपल सुरेश देसवाल, जिला पार्षद आकाश पोडिय़ा, पूर्व ब्लाक समिति सदस्य सोनू कश्यप, डॉ. केशव कश्यप व शिक्षा उत्थान समिति के सदस्य विनोद शर्मा आदि मौजूद रहे। मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी जिला के गांव सौदापुर, नौहरा, खंडरा, शेरा, रेर कलां, कवि के 14 सरकारी स्कूलों पहुंचेगी। यह जानकारी प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर सुरेश कुमार सोनी ने दी।

Advertisement
Advertisement