खोए हुए मोबाइल पाकर मोबाइल मालिकों के चेहरे खिले
रेवाड़ी, 3 जुलाई (हप्र): एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस की साइबर सेल जहां अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने में अहम भूमिका निभा रही है, वहीं जिला की साइबर सेल प्रभारी एएसआई अरुण कुमार की टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटा कर माह जून 2025 में आमजन के गुम हुए साढ़े चार लाख रुपए से अधिक की कीमत के 31 मोबाइल फोन को ढूंढ कर सराहनीय कार्य किया है। गुरुवार को उक्त मोबाइल फोनों के मालिकों को कार्यालय में बुलाकर मोबाइल फोन सौंपे गये है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पुलिस का थैंक्स कहकर आभार जताया। वहीं मोबाइल फोन ढूंढने में अहम भूमिका निभाने वाली साइबर सेल टीम की प्रशंसा की।
एसपी रेवाड़ी ने बताया कि रेवाड़ी पुलिस की साइबर सेल की टीम ने इस अभियान के तहत वर्ष 2022 से अब तक करीब 52,62,601/- रुपए के 324 स्मार्ट मोबाइल फोन को ढूंढकर उनके मालिकों के हवाले किए गए है और इससे पहले भी वर्ष 2021 में करीब 849347/- रुपए के 58 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद करके उनके मालिकों के हवाले किए गए है।