मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मनरेगा मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

उपमंडल टोहाना के अंतर्गत आने वाले गांवों के श्रमिकों ने मनरेगा योजना के तहत चल रहे कई कार्य बंद होने पर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला से मुलाकात की और अपनी समस्याओं को लेकर एक लिखित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा...
मांगों को लेकर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला को ज्ञापन सौंपते मनरेगा मजदूर। -िनस
Advertisement

उपमंडल टोहाना के अंतर्गत आने वाले गांवों के श्रमिकों ने मनरेगा योजना के तहत चल रहे कई कार्य बंद होने पर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला से मुलाकात की और अपनी समस्याओं को लेकर एक लिखित ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि क्षेत्र में सड़क, श्मशान भूमि, स्कूल, खेल मैदान, पंचायत घर, खेतों के कच्चे रास्ते, गांव की फिरनी, सरकारी अस्पताल, कॉलेज, एससी चौपाल और ग्राम सचिवालय सहित कई स्थानों पर जंगल सफाई व अन्य कार्य लंबे समय से रुके हुए हैं। श्रमिकों ने बताया कि कार्य बंद होने से उनका रोजगार प्रभावित हो रहा है, जबकि मनरेगा के तहत 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी गई है। जंगल सफाई न होने से सांप, बिच्छू, नेवला और सियार जैसे जानवर गांव में आ रहे हैं, जो लोगों और पशुओं के लिए खतरा बन रहे हैं। श्रमिकों ने सांसद से आग्रह किया कि इन कार्यों को शीघ्र शुरू करवाया जाए, ताकि गरीब परिवारों को रोजगार मिले और गांव में सुरक्षा बनी रहे।

Advertisement

Advertisement