ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मनरेगा मजदूरों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

गुहला चीका, 4 फरवरी (निस)मनरेगा मजदूर यूनियन के ब्लॉक गुहला व सीवन इकाइयों का संयुक्त सम्मेलन देवीलाल पार्क चीका में संपन्न हुआ। अध्यक्षता यूनियन के जिला प्रधान कामरेड जोगिंदर सिंह ने की। सम्मेलन में मोदी सरकार व हरियाणा सरकार की...
चीका के शहीद ऊधम सिंह चौक पर मंगलवार को प्रदर्शन करते मनरेगा मजदूर। -निस
Advertisement
गुहला चीका, 4 फरवरी (निस)मनरेगा मजदूर यूनियन के ब्लॉक गुहला व सीवन इकाइयों का संयुक्त सम्मेलन देवीलाल पार्क चीका में संपन्न हुआ। अध्यक्षता यूनियन के जिला प्रधान कामरेड जोगिंदर सिंह ने की। सम्मेलन में मोदी सरकार व हरियाणा सरकार की मनरेगा मजदूर विरोधी नीति के साथ साथ मारुति मजदूरों का दमन किये जाने का विरोध किया। मजदूरों ने देवीलाल पार्क से शहीद ऊधम सिंह चौक तक प्रदर्शन किया। कामरेड कर्मजीत कौर ने ब्लॉक गुहला व सीवन में यूनियन द्वारा की गई गतिविधियों पर रिपोर्ट रखी। उन्होंने बताया कि दोनों ब्लाकों में मनरेगा मजदूरों को डिमांड के अनुसार न तो काम मिल रहा और न ही बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है।

कर्मजीत कौर ने कहा कि मनरेगा में भ्रष्टाचार करने वाले तीन मेटों को हटाया गया है व चार जेई को सस्पेंड किया गया है इसके बावजूद कुछ लोग इस मामले को दबाने के लिए यूनियन के नेताओं पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।

Advertisement

जनसंघर्ष मंच हरियाणा के प्रवक्ता कामरेड सोमनाथ ने कहा कि मोदी सरकार व हरियाणा की भाजपा सरकार का मजदूरों के साथ शत्रुतापूर्ण रवैया है। आंकड़े बता रहे हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में गरीब किसान उजड़ रहे हैं और मजदूरों की संख्या किसानों से भी अधिक हो गई है। गरीबी के कारण खेत मजदूर व गरीब किसानों में आत्महत्या करने के मामले बढ़े हैं। परंतु मोदी सरकार को मजदूरों की चिंता न होकर पूंजीपतियों की चिंता है।

जन संघर्ष मंच के जिला सचिव सुनहरा सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने मजदूर अधिकारों पर हमला बोला हुआ है। सम्मेलन में सर्वसम्मति से अगले 2 साल के लिए ब्लॉक गुहला व सीवन की संयुक्त कार्यकारिणी का गठन किया गया।

Advertisement