मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मांगों को लेकर मनरेगा मजदूरों ने किया प्रदर्शन

मनरेगा मजदूर यूनियन व जनसंघर्ष मंच हरियाणा की जींद इकाई ने मनरेगा मजदूरों की मांगों को लेकर बैठक की और अंबेडकर भवन से एसडीएम कार्यालय तक प्रदर्शन किया। यूनियन ने एडीएम जगदीश चन्द्र को ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम का आयोजन का...
नरवाना में एसडीएम जगदीश चन्द्र को ज्ञापन देते यूनियन के पदाधिकारी। -निस
Advertisement

मनरेगा मजदूर यूनियन व जनसंघर्ष मंच हरियाणा की जींद इकाई ने मनरेगा मजदूरों की मांगों को लेकर बैठक की और अंबेडकर भवन से एसडीएम कार्यालय तक प्रदर्शन किया। यूनियन ने एडीएम जगदीश चन्द्र को ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम का आयोजन का यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवीर सिंह की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ साथी पाल सिंह, सुधीर शास्त्री, राजेश बड़नपुर, सुरेश बड़नपुर, दिलबाग सिंह डोहाना खेड़ा, जोगिंदर बड़नपुर, रेखा अमरगढ़, नीलम सिंसर व कई मजदूर नेताओं ने भाग लिया। प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड सत्यवीर सिंह ने कहा कि उनकी मुख्य मांगें मनरेगा मजदूरों को 200 दिन के काम की गारंटी देना, न्यूनतम मजदूरी 1000 रुपये करना, 5 किमी से दूर काम के लिए 10 प्रतिशत ज्यादा देना व मनरेगा और सहायकों को काम अनुरूप मजदूरी माहवार निश्चित करना है।

Advertisement
Advertisement