मनरेगा मेट-मजदूरों व निर्माण मजदूरों ने किया प्रदर्शन
आज मनरेगा मेट-मजदूरों व निर्माण मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर नगर में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन यहां के एसडीएम को सौंपा। सीटू के जिला सह सचिव कॉमरेड राधेश्याम की अध्यक्षता में आयोजित प्रदर्शन में यूनियन के राज्य अध्यक्ष कॉमरेड रमेश चंद्र ने कहा कि भाजपा सरकार मनरेगा के मजदूरों व मेटों का लगातार शोषण कर रही है। उन्होने कहा कि केंद्रीय निगरानी कमेटी की जांच के आधार पर प्रदेश सरकार ने 16-17 तरह के कामों पर रोक लगा दी है जिससे लगता है कि सरकार की मंशा मनरेगा को बंद करने की है। उन्होने कहा कि जिस देश के मजदूर को निर्धारित काम लेने के लिए भी आंदोलन करना पड़े उसे दुनिया की तीसरी ताकत बनाने का दावा भाजपा की सरकार कर रही है। कॉमरेड रमेशचन्द्र ने कहा कि सरकार मजदूरों को गुलाम बनाने को चार लेबर कोड लागू करने पर उतारू हैं जिनसे मजदूरों के हालात बद से बदतर हो जाएंगे। कॉमरेड ने स्पष्ट किया कि यदि सफ़ीदों क्षेत्र के मनरेगा मेट-मजदूरों व निर्माण मजदूरों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 16 सितंबर को जींद में विधानसभा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिढ़ा के आवास के बाहर राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया जाऐगा। सीटू के जिला सचिव कॉमरेड कपूर सिंह ने बताया कि जांच के नाम पर निर्माण मजदूरों का पंजीकरण पूरी तरह से बंद कर दिया गया है जिससे प्रदेश के 10 लाख निर्माण मजदूर प्रभावित हैं।