ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एमएमयू ने किया कानूनी सहायता शिविर का आयोजन

अम्बाला (हप्र) : महर्षि मार्कंडेश्वर (डीम्ड यूनिवर्सिटी), मुलाना के विधि विभाग ने जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण अम्बाला के सहयोग से सीजेएम प्रवीन के मार्गदर्शन में गांव नहोनी में कानूनी सहायता शिविर का आयोजन किया, जिसमें संकाय सदस्यों, छात्रों और ग्रामीणों...
Advertisement

अम्बाला (हप्र) :

महर्षि मार्कंडेश्वर (डीम्ड यूनिवर्सिटी), मुलाना के विधि विभाग ने जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण अम्बाला के सहयोग से सीजेएम प्रवीन के मार्गदर्शन में गांव नहोनी में कानूनी सहायता शिविर का आयोजन किया, जिसमें संकाय सदस्यों, छात्रों और ग्रामीणों के साथ-साथ अन्य ने भाग लिया। गांव की सरपंच राज रानी के साथ कनिष्ठ अभियंता राजेश और पंचायत सचिव संदीप ने इस कार्यक्रम के आयोजन के साथ-साथ महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए आभार भी व्यक्त किया। इस मौके पर रिम्पी भारद्वाज और डॉ. प्रणव रंगा और डॉ. अंजू, संकाय सदस्यों ने ग्रामीणों को आयोजित शिविर में संबोधित करते हुए कानूनी सुविधाओं, अधिकारों व कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत 45 छात्रों को तीन समूहों में विभाजित करके की गई। प्रत्येक समूह के साथ एक संकाय सदस्य था। कुल 202 प्रश्नावली भरी गईं। विद्यार्थियों ने गांव में स्वच्छता, सफाई, नशाखोरी आदि सुविधाओं के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ की। डॉ. बिंदु जिंदल, प्रमुख और डीन ने ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की गतिविधि आयोजित करने के धन्यवाद दिया।

Advertisement

Advertisement