ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘विधायक अब जेसीबी पर बैठ जनता के साथ खड़े होने का ढोंग कर रहे’

करनाल, 31 जुलाई (हप्र) घरौंडा विधानसभा से कांग्रेस नेता भूपेंद्र लाठर ने विधायक हरविंद्र कल्याण को बाढ़ से हुई बर्बादी जैसी आपदा में राजनीतिक अवसर लेने के प्रयास पर सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराया है। उन्होंने विधायक को खुले मंच...
भूपेंद्र लाठर
Advertisement

करनाल, 31 जुलाई (हप्र)

घरौंडा विधानसभा से कांग्रेस नेता भूपेंद्र लाठर ने विधायक हरविंद्र कल्याण को बाढ़ से हुई बर्बादी जैसी आपदा में राजनीतिक अवसर लेने के प्रयास पर सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराया है। उन्होंने विधायक को खुले मंच पर बहस करने की चुनौती भी दी है। लालूपुरा गांव सहित घरौंडा के कई गांवों में बाढ़ के पानी से हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गई। पशुधन का भी भारी नुकसान हुआ है। भूपेंद्र लाठर ने ग्रामीणों के साथ इन गांवों का दौरा किया। कांग्रेसी नेता भूपेंद्र लाठर ने विधायक पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हरविंद्र कल्याण नौटंकीबाज हैं। ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि बाढ़ से आई मुसीबत से जनता को निजात दिलाने के लिए कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने सरकार और प्रशासन के साथ खड़े रहने का काम किया। उन्होंने कहा कि विधायक अब जेसीबी पर बैठकर जनता के साथ खड़े होने का ढोंग कर रहे हैं। कांग्रेसी ने बताया की हर साल यमुना पर तटबंध लगाने के लिये और उनकी मुरम्मत करने के लिये 80 से 100 करोड़ का बजट आता है, अगर वह काम समय रहते किया जाता तो ऐसी आपदा से नुक़सान से बचा जा सकता था। भूपेंद्र लाठर ने कहा हरविंद्र कल्याण ने आपदा को अवसरवाद में बदलने का प्रयास किया है। प्रदेश सरकार की नाकामी की वजह से हरियाणा में लाखों एकड़ फसलें बर्बाद हो गई।

Advertisement

Advertisement