Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विधायक योगेन्द्र राणा ने किया असंध सब्जी मंडी के शिफ्टिंग कार्य का शुभारंभ

असंध विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेन्द्र राणा ने शनिवार को असंध सब्जी मंडी के बहुप्रतीक्षित शिफ्टिंग कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। इस महत्वपूर्ण कदम से अब स्थानीय निवासियों और व्यापारियों को बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा, जिससे क्षेत्र में बेहतर...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
विधायक योगेंद्र राणा शनिवार को असंध सब्जी मंडी के शिफ्टिंग कार्य का शिलान्यास करते हुए। -हप्र
Advertisement

असंध विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेन्द्र राणा ने शनिवार को असंध सब्जी मंडी के बहुप्रतीक्षित शिफ्टिंग कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। इस महत्वपूर्ण कदम से अब स्थानीय निवासियों और व्यापारियों को बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा, जिससे क्षेत्र में बेहतर यातायात प्रबंधन और सुगमता सुनिश्चित होगी।

असंध सब्जी मंडी को शिफ्ट करने का विषय लंबे समय से विचाराधीन था। विधायक योगेन्द्र राणा ने इसकी गंभीरता को समझते हुए, न केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि बजट सत्र में विधानसभा के पटल पर भी इस मांग को पुरजोर तरीके से उठाया था। राज्य सरकार ने इस कार्य के लिए लगभग 2 करोड़ का बजट आवंटित किया है और मार्च 2026 तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विधायक योगेन्द्र राणा ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा जनता की प्रत्येक मांग मेरी प्राथमिकता है। हर मांग को पूरा करने का प्रयास करूंगा और जनता के हित के कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा मुझे 36 बिरादियों ने आशीर्वाद देकर प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजने का कार्य किया है। उनकी प्रत्येक मांग को अपना धर्म और कर्म मानकर, पूरे फर्ज के साथ उनकी आवाज को सदन में उठाने का कार्य करूंगा।

Advertisement

इस अवसर पर नगर पालिका असंध की चेयरपर्सन सुनीता अरड़ाना, मार्केट समिति के प्रधान प्रवीण राणा, उप प्रधान राम अवतार, असंध भाजपा के मंडल अध्यक्ष हिमांशु छाबड़ा, अंध विधानसभा क्षेत्र-1 अमित राणा, मंडी प्रधान नरेंद्र गर्ग, महामंत्री मोहित जिंदल, प्रमोद गुप्ता, अजय मास्टर, बलवीर सिंह पोपड़ा, नाथी राम सालवन सहित भाजपा के कार्यकर्ता व मंडी के व्यापारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
×