Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विधायक योगेन्द्र राणा ने 1. 2 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का किया उद्घाटन

बोले- ग्रामीण क्षेत्रों में हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध करवाना मेरा लक्ष्य असंध विधायक योगेन्द्र राणा ने सोमवार को असंध विधानसभा में लगभग 1 करोड़ 2.5 लाख की लागत से तैयार विकास कार्यों का उद्घाटन कर आमजन को समर्पित किया।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
करनाल में विकास कार्यों का उद्घाटन करते विधायक योगेंद्र राणा। -हप्र
Advertisement

बोले- ग्रामीण क्षेत्रों में हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध करवाना मेरा लक्ष्य

असंध विधायक योगेन्द्र राणा ने सोमवार को असंध विधानसभा में लगभग 1 करोड़ 2.5 लाख की लागत से तैयार विकास कार्यों का उद्घाटन कर आमजन को समर्पित किया। विधायक योगेन्द्र राणा ने विधानसभा के गांव फफड़ाना में राजकीय पशु औषधालय के निर्माण कार्य और गांव डेरा गामा में पशु चिकित्सालय के नवीनीकरण कार्य का विधिवत रूप से उद्घाटन किया।

इसके अतिरिक्त विधायक योगेन्द्र राणा ने गांव बाहरी में गोगामेड़ी वाली गली और पीडब्ल्यूडी रोड से हरिनारायण वाली गली का उद्घाटन किया। इसके अलावा झिमरी खेड़ा में गांव की फिरनी और गांव अरडाना में ओढ चौपाल के सौंदर्यीकरण व चारदीवारी के निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया। विधायक ने इन विकास कार्यों का उद्घाटन कर ग्रामवासियों को समर्पित किया।

Advertisement

विधायक का गांवों में पहुंचने पर संबंधित सरपंच व ग्राम वासियों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया । इस दौरान विधायक योगेन्द्र राणा ने कहा कि उन्हें विधानसभा में इस तरह के विकास कार्यों को करके अपार खुशी होती है। उन्होंने गांव फफड़ाना और डेरा गामा में यह पशु औषधालय और चिकित्सालय इस क्षेत्र के पशुपालकों को पशुओं के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा और पशुधन की देखभाल में अहम भूमिका निभाएगा।

विधायक योगेंद्र राणा ने गांव बाहरी, झिमरी खेड़ा और अरडाना में अपने संबोधन में कहा कि यह जीत मेरी न होकर आप सभी की जीत है। उन्होंने कहा कि सरकार असंध विधानसभा के विकास में कोई कमी नहीं रहने देगी। विधायक ने गांव झिमरी खेड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और वहां सभी उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया।

राहड़ा गांव की गौशाला में 21 लाख का अनुदान

विधायक योगेन्द्र राणा ने गत दिवस राहड़ा गांव में गौशाला में 21 लाख रुपए प्रदान किए। विधायक ने कहा कि इस राशि से गौशाला में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि गौशाला प्रबंधन द्वारा गौशाला के लिए कुछ मांगें उठाई गई हैं जिनका त्वरित निवारण किया जाएगा।

फोटो04केएनएल01

Advertisement
×