विधायक उमेद पातुवास ने झोझू की सीएम की प्रस्तावित रैली का जायजा लिया
चरखी दादरी में भाजपा के बाढ़ड़ा विधायक उमेद पातुवास ने मंगलवार को कस्बा झोझू कलां में आयोजित सीएम की विकास रैली की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को रैली के लिए समीक्षा करते हुए दिशा निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सीएम की रैली ऐतिहासिक होगी और नया रिकॉर्ड कायम होगा।
विधायक उमेद पातुवास ने मंगलवार को रैली स्थल पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों संग तैयारियों का जायजा लिया और बताया कि सीएम की रैली में उमड़ने वाली भीड़ नये आयाम स्थापित करेगी। रैली परिसर में भीड़ के लिए पंडाल से लेकर वाहनों की पार्किंग तक के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी। वहीं रैली में आने वाले किसी को भी कोई परेशानी न हो, इस बारे विधायक ने निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर, अजय भांडवा सहित पार्टी नेता व पदाधिकारियों के अलावा कार्यकर्ता व अधिकारी भी मौजूद रहे।