Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

संकल्प पत्र में किये वादों को किया जा रहा लागू : दादरी विधायक सुनील सांगवान

MLA Sunil Sangwan reached the public with his five-month report card
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चरखी दादरी के गांव नीमड़ी में मंगलवार को ग्रामीण सभा संबोधित करते विधायक सुनील सांगवान।-हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 1 अप्रैल (हप्र) : भाजपा के दादरी विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि चुनाव के दौरान जो संकल्प पत्र के माध्यम से जनता से वायदे किये थे, उन्हें धरातल पर लागू किया जा रहा है। जनता ने जिस विश्वास के साथ उनको विधायक बनाकर विधानसभा में भेजा है उस विश्वास को पूरा करवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। संकल्प पत्र में वादों को नायब सैनी सरकार ने अपने पहले ही बजट में दादरी को सौगात देकर साबित कर दिया है कि इस हलके में रिकॉर्ड विकास करवाया जाएगा।

दादरी विधायक सुनील सांगवान ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड

दरअसल विधायक सुनील सांगवान अपने पांच माह के रिपोर्ट कार्ड के साथ मंगलवार को दर्जनभर गांवों में पहुंचे और ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया। अपने धन्यवादी दौरे के दौरान विधायक ने गांव नीमड़ी, मालपोष, सांजरवास, फोगाट, रानीला, सांवड़, सौंप-कासनी, घिकाड़ा, साहुवास व फतेहगढ़ इत्यादि गांवों में लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि वे विकास का रिपोर्ट कार्ड के साथ उनके बीच हैं।

Advertisement

इन वादों पर होना है काम : दादरी विधायक सुनील सांगवान

विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि दादरी की सबसे बड़ी सौगात सीसीआई की जमीन पर बड़े प्रोजेक्ट के रूप में मिलेगी। वहीं नायब सैनी सरकार ने अपने पहला ही बजट में दादरी में आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेशन इंस्टीट्यूट, ईएसआई अस्पताल, सिविल अस्पताल का 100 से 200 बेड का विस्तार, कैंसर पीड़ितों के लिए डे केयर सेंटर, ट्रामा सेंटर, बागवानी केंद्र स्थापित होगा, बीज प्रशिक्षण लैब खुलेगी, संस्कृति मॉडल सरकारी स्कूल का आधारभूत ढांचा तैयार करने, बौंद कलां में आईटीआई, नये रोड निर्माण के अलावा करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी गई है। जिसमें अधिकांश उनके संकल्प पत्र में किये वायदे भी शामिल हैं।

'जनता के लिये 24 घंटे खुले हैं द्वार

विधायक ने कहा कि वे दादरी के विकास को सेवक के रूप में आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहेंगे। साथ ही कहा कि उनके द्वार 24 घंटे खुले हैं, कोई भी बेहिचक उनके पास आए या बुलायेंगे तो उनके काम पूरा करवाने में काई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। आगामी दिनों में अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायतों की मीटिंग कर विकास कार्यों की योजना तैयार की जाएगी। निष्पक्ष व बिना किसी भेदभाव के विकास को धरातल पर लागू किया जाएगा।

लोगों की आशाओं के अनुरूप करवाया जाएगा विकास : सुनील सांगवान

Advertisement
×