विधायक सुनील सांगवान ने बौंद कलां में खरीद केंद्र का शिलान्यास किया
चरखी दादरी, 14 जुलाई (हप्र)
विधायक सुनील सांगवान ने कस्बा बौंद कलां में सोमवार को फसल खरीद केंद्र का नारियल तोड़कर शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खरीद केंद्र बनने से किसानों को अपना उत्पाद बेचने के लिए दूर शहर में नहीं जाना पड़ेगा। खरीद केंद्र इसी साल बन जाएगा और आगामी रबी फसलों की खरीद बौंद कलां में ही होगी। विधायक सुनील सांगवान ने बताया कि मार्केटिंग बोर्ड द्वारा चार एकड़ में तैयार होने वाले इस फसल खरीद केंद्र पर लगभग 2 करोड़ 43 लाख रूपये की धनराशि खर्च होगी। खरीद केंद्र में सड़क, पेयजल आपूर्ति इत्यादि व्यवस्था मुहैया करवाई जाएगी।
विधायक ने मौके पर लोगों की समस्याएं सुनीं और निदान के बारे में अधिकारियों को निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सरकार विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिए प्रयासरत है। पार्षद से लेकर विधायक और केंद्रीय मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक सभी जनप्रतिनिधि तालमेल के साथ कार्य कर रहे हैं, जिनका फायदा आमजन को मिल रहा है। विकास कार्यों को लेकर हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सीधे रूप से आमजन को मिल रहा है। इस अवसर पर सीटीएम जितेंद्र कुमार, मार्केट कमेटी के एक्सईएन अजय राठी, सचिव विजय कुमार, एसडीओ प्रदीप देशवाल व जेई राजेंद्र रंगा के अलावा आसपास के गांवों के सरपंच भी मौजूद रहे।
दिव्यांग बच्चों के साथ विधायक सुनील सांगवान ने मनाया जन्मदिन