मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक शैली चौधरी ने किया गांवों का दौरा, ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं

नारायणगढ़, 26 दिसंबर (निस) विधायक शैली चौधरी ने हलका नारायणगढ़ के गांव बड़ागढ़, बड़ी बस्सी, मंगलोर, खेड़की, मानकपुर, जंगुमाजरा व बड़ी कोहड़ी आदि का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। गांवों में पहुंचने पर विधायक का ग्रामीणों द्वारा फूल मालाएं...
हलका नारायणगढ़ के गांव बड़ागढ़ में बृहस्पतिवार को विधायक शैली चौधरी का स्वागत करते ग्रामीण। -निस
Advertisement

नारायणगढ़, 26 दिसंबर (निस)

विधायक शैली चौधरी ने हलका नारायणगढ़ के गांव बड़ागढ़, बड़ी बस्सी, मंगलोर, खेड़की, मानकपुर, जंगुमाजरा व बड़ी कोहड़ी आदि का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। गांवों में पहुंचने पर विधायक का ग्रामीणों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया।

Advertisement

विधायक ने विधानसभा चुनाव में उन्हें भारी मतों के अंतर से जीत दिलवाने के लिए ग्रामीणों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि राजनीति में आने का उनका मकसद राजनीति करना नहीं बल्कि लोगों की सेवा करना है जिसे वह अपनी पूरी निष्ठा व लगन से निभायेंगी। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि हलका नारायणगढ़ की सार्वजनिक समस्याओं को विधानसभा में उठाकर उनका हल करवाया जाए। उन्होंने कहा कि वह लोगों की समस्याओं को संबंधित अधिकारियों व सरकार तक पहुंचाकर समाधान करवाने का प्रयास करेंगी।

Advertisement
Show comments