विधायक सेतिया ने किया इंश्योरेंस कंपनी के नये भवन का उद्घाटन
विधायक गोकुल सेतिया व उप महाप्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ (डीजीएम) केजी शर्मा ने शुक्रवार को नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के आर्य समाज रोड पर नये भवन का उद्घाटन किया। सर्वप्रथम नये भवन में हवन किया गया। मुख्य व्यवसायिक प्रबंधक वीके गुंबर...
विधायक गोकुल सेतिया व उप महाप्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ (डीजीएम) केजी शर्मा ने शुक्रवार को नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के आर्य समाज रोड पर नये भवन का उद्घाटन किया। सर्वप्रथम नये भवन में हवन किया गया। मुख्य व्यवसायिक प्रबंधक वीके गुंबर ने बुक्के देकर दोनों मुख्यातिथियों का स्वागत किया। विधायक गोकुल सेतिया ने कंपनी द्वारा ग्राहकों को सामान्य बीमा क्षेत्र में दी जा रही सुविधाओं के लिए सराहना की। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे अपने व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बीमा पॉलिसी अवश्य करवाएं। डीजीएम केजी शर्मा ने कहा कि 1906 में शुरू हुई नेशनल इंश्योरेंस कंपनी सामान्य बीमा क्षेत्र में 118 गौरवशाली वर्ष पूर्ण कर चुकी है। दिसंबर के प्रथम सप्ताह में वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्य व्यवसायिक प्रबंधक वीके गुंबर ने बताया कि कंपनी द्वारा दो नई योजनाएं राज राजेश्वरी बीमा योजना व नेशनल टीचर पॉलिसी शुरू की थी, जिसमें सिरसा ने चंडीगढ़ रीजन में सबसे अधिक पॉलिसी कर नया रिकॉर्ड कायम किया। इस मौके पर रोहतक सीजेडीएम राजेश कुमार, मुख्य व्यवसायिक प्रबंधक वीके गुंबर, अशोक कंबोज, सतीश रहेजा, रेणु बेडवाल, ज्योति कटारिया, अजय डूडी, कुलदीप महन, सोहनलाल, श्रीनिवास व रक्षित शर्मा मौजूद रहे।

