विधायक सतपाल जांबा ने थामा फावड़ा व तसला, दिया हरित क्रांति का संदेश
‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान के तहत सैकड़ों पौधे रोपे
पूंडरी हलके में सोमवार को ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान के अंतर्गत गांव-गांव में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दोहराया गया। इस अभियान की अगुवाई कर रहे विधायक सतपाल जांबा ने गांव बरोट, बंदराणा, खेड़ी रायवाली व फरल में पहुंचकर अपने हाथों से फावड़े व तसल्ले की मदद से पौधे रोपे और ग्रामीणों को हरित भविष्य की ओर कदम बढ़ाने का संदेश दिया।
सार्वजनिक स्थलों पर जब पौधरोपण हुआ, तो नजारा केवल एक आयोजन का नहीं बल्कि एक हरित जागृति का प्रतीक बन गया। लोगों ने अपने हाथों में पौधे लेकर मिट्टी को संवारा और प्रकृति से अपने रिश्ते को फिर से मजबूत किया। इस अवसर पर विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि पेड़ केवल छाया, फल या ऑक्सीजन नहीं देते, बल्कि ये धरती का जीवन-सूत्र हैं।
आज जब जलवायु परिवर्तन एक गंभीर चुनौती बन चुका है, ऐसे में हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह पौधा लगाए और उसकी रक्षा करे। पूंडरी हल्के में हमने हर गांव में यह आंदोलन चलाया है ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक हरा-भरा भविष्य दे सकें। उन्होंने कहा कि यह अभियान किसी रस्मी कार्यक्रम तक सीमित नहीं, बल्कि यह एक दीर्घकालिक सोच का हिस्सा है।