विधायक रेनू बाला ने गांवों का दौरा कर सुनी समस्याएं
साढौरा से कांग्रेस विधायक रेनू बाला ने मंगलवार को कई गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन से इनके समाधान के निर्देश दिए। गांव महमदपुर रसूलपुर, उधमगढ़, गलौड़ी, राजपुर, निज़ामपुर, रठाली, डेरा...
Advertisement 
साढौरा से कांग्रेस विधायक रेनू बाला ने मंगलवार को कई गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन से इनके समाधान के निर्देश दिए। गांव महमदपुर रसूलपुर, उधमगढ़, गलौड़ी, राजपुर, निज़ामपुर, रठाली, डेरा लाहड़पुर, लाहड़पुर व डुमावला आदि गांवों का दौरा कर लोगों से बातचीत की। ग्रामीणों ने बताया कि पानी की निकासी न होने के कारण गलियों मे पानी जमा हो गया है। फसलें खराब हो गई हैं। ग्रामीणों ने कहा कि उनके राशन कार्ड काट दिये गये और उनकी बुढ़ापा पेंशन भी नहीं लग पा रही। पुरानी कॉलोनियां आवंटित होने के बाद भी कब्जा नहीं दिया जा रहा। भारी बारिश होने के कारण लोगों के मकान गिरने लग गए हैं और सरकार का इस बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। विधायक ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र की समस्याओं का हर हाल में निराकरण कराया जाएगा।
Advertisement
Advertisement 
Advertisement 
× 

