विधायक रेनू बाला ने उठाया व्यासपुर और छछरौली खंड का बाढ़ का मुद्दा
कांग्रेस की विधायक रेनू बाला ने बुधवार को विधानसभा सत्र में साढौरा हलके से जुड़े मुद्दों की जानकारी मांगी। नदी से लगते गांवों को बाढ़ से निजात पाने के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार ने इसे लेकर क्या कदम...
Advertisement
कांग्रेस की विधायक रेनू बाला ने बुधवार को विधानसभा सत्र में साढौरा हलके से जुड़े मुद्दों की जानकारी मांगी। नदी से लगते गांवों को बाढ़ से निजात पाने के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार ने इसे लेकर क्या कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि साढौरा विधानसभा क्षेत्र के खंड व्यासपुर व छछरौली में सोम नदी से बाढ़ प्रभावित गांव खानूवाला, चिंतपुर, मलिकपुर बांगर, रुकाली, बसातियांवाला, धर्मकोट, दरियापुर जैसे दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आने से भारी तबाही का सामना करते हैं। हर साल बरसात के मौसम में यहां तबाही का मंजर होता है। लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। सरकार जानकारी दे कि क्या उसके पास इन गांवों को बाढ़ से निजात दिलाने का कोई प्लान है। यदि है तो कब तक काम होगा। विधायक ने कहा कि गांव खानुवाला, चिंतपुर, मलिकपुर बांगर, रुकाली, बसातियांवाला, धर्मकोट, दरियापुर जैसे दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं। मेरी मुख्यमंत्री से अपील है कि नदी की खुदाई की जाए और उनके दोनों साइड रिटेनिंग वॉल या पत्थरों से बांध बनाकर गांव वालों को बर्बाद होने से बचाया जाए। विधायक रेनू बाला ने पाबनी रोड पर पुलिया निर्माण कार्य को लेकर भी अपनी बात रखी।
Advertisement
Advertisement
×