94 लाख की लागत से होने वाले विकास कार्यों का विधायक राम कुमार, महापौर ने किया शिलान्यास
करनाल,17 मई (हप्र)
इन्द्री के विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप राम कुमार कश्यप और नगर निगम की महापौर रेनू बाला गुप्ता ने शनिवार को संयुक्त रूप से वार्ड नम्बर-1 के गांव उचानी व बसंत विहार क्षेत्र में करीब 94 लाख 20 हजार रुपये से करवाए जाने वाले 4 विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इनमें 3 कार्य गांव उचानी तथा एक कार्य बसंत विहार में करवाया जाएगा। विधायक राम कुमार कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश भर में नॉन स्टॉप विकास कार्य करवा रही है। शिलान्यास अवसर पर महापौर रेनू बाला गुप्ता ने वार्ड वासियों को संबोधित करते कहा कि जनता के हर कार्य के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। गांव उचानी में विधायक व मेयर ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस अवसर पर वार्ड एक के पार्षद प्रतिनिधि सुभाष कोच, अनिल चौहान, सुखबीर पाल, राज कुमार मेहला, हैप्पी पाल, नरेश, प्रवीण, आनंद सिंह, संदीप कुमार, जितेंद्र पांचाल, रमेश पांचाल व बिरनी देवी सहित अन्य उपस्थित रहे।