Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

MLA Rajesh June ने सराय औरंगाबाद में किया पार्क का उद्घाटन

MLA Rajesh June inaugurated the park of Village Sarai
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बहादुरगढ़ में शनिवार को गांव सराय औरंगाबाद में पार्क का उद्घाटन करते विधायक राजेश जून। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 21 दिसंबर (निस):  गांव सराय औरंगाबाद के पार्क का विधायक राजेश जून (MLA Rajesh June) ने शुक्रवार को शुभारंभ किया।  झूला, ओपन जिम सहित सभी तमाम सुविधाएं ग्राम पंचायत व सरकार के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी ताकि लोगों को इस पार्क में सैर व बच्चों व युवाओं को कसरत करने के लिए बेहतर सुविधा मिल सके।
Advertisement

यह बात विधायक राजेश जून ने सराय औरंगाबाद में ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए पार्क का रिबन काटकर उद्घाटन करते हुए मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए कही। इससे पहले उनका यहां पहुंचने पर ग्राम सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों ने सम्मान किया।

MLA Rajesh June बोले- मुहैया कराएंगे सारी सुविधआएं

विधायक राजेश जून ने पार्क का विधिवत उद्घाटन करते हुए कहा कि ग्रामवासियों को सुबह-शाम के समय सैर करने के लिए इस पार्क में वह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जो अन्य पार्क में होती हैं।

इस अवसर पर गांव की महिलाओं ने विधायक राजेश जून (MLA Rajesh June) को पेयजल की समस्या से अवगत कराया। जिस पर विधायक ने तुरंत जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर गांव में पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए कहा। विधायक राजेश जून ने ग्रामवासियों से कहा कि आप लोग निश्चिंत रहें, पेयजल सहित जो भी मौजूदा समस्याएं हैं उन सभी का सरकार के माध्यम से समाधान कराया जाएगा।

2 महीने में मंजूर कराए करोड़ों के विकास कार्य: जून

उन्होंने कहा कि मैंने 2 महीने के कार्यकाल में करोड़ों रुपए की धनराशि सड़कों सहित अन्य विकास कार्यों के लिए मंजूर कराई है। कुछ का काम शुरू हो चुका है और बाकी कार्यों का टेंडर लग चुका है और कार्य जल्द शुरू हो जाएंगे। विधायक राजेश जून ने कहा कि पूरे 5 साल लोगों के बीच रहकर उनके काम आप लोगों का सेवक बनकर विकास कराऊंगा और बहादुरगढ़ हलका विकास के मामले में पीछे नहीं रहेगा। इस अवसर ग्राम सरपंच राकेश राठी सहित काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Advertisement
×